सेमुमा गर्ल्स कॉलेज में क्लासरूमों कई हालत खस्ता, छात्राएं खुले में पढ़ने को मजबूर
भीलवाड़ा BHN । सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा कक्षो की हालत खस्ता होने से छात्राओं को बाहर खुले में पढ़ने को मजबूर होना पड़ रहा है। छात्रा खुशनूर, सौम्या चौहान, उन्नति, नित्या सेन और पायल सुथार का कहना है की सेमुमा विद्यालय राज्य का सर्वाधिक नामांकन वाला विद्यालय है। छात्राएं यहां बेहतर अध्ययन के लिए आती है लेकिन यहां कमरे पूरे नहीं है जो हैं वह खस्ताहाल है। ऐसे में छात्राओं को पिछले लंबे समय से खुले में पढ़ने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से विद्यालय की इस अव्यवस्था को दूर करवाने की मांग की है।
| ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें