अमिताभ बच्चन की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई, ट्वीट करके दी जानकारी
कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है, देश में दिन-ब-दिन कोरोना के केसेज बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच खबर आई है कि अमिताभ बच्चन कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने यह जानकारी खुद ट्वीट कर के दी है। बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, एक्टर एक बार फिर से कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा है- "अभी-अभी मेरा कोविड टेस्ट पॉज़िटिव आया है, वे सभी जो मेरे आस-पास रहे हैं, कृपया अपनी जाँच करवाएँ।" बिग बी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को जानकारी दी है। हालांकि, अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में यह जानकारी नहीं दी है है कि वह अस्पताल में भर्ती हुए या नहीं। या फिर उन्होंने खुद को होम आइसोलेशन में रखा हुआ है। वहीं, अमिताभ बच्चन के फैन्स उनकी सेहत को लेकर चिंतित हो गए हैं। वो उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। बीग बी ने खुद के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद अपने आस-पास के लोगों के लिए भी चिंता जताते हुए, उन्हें कोरोना की जांच करवाने की सलाह दी है। उन्होंने हाल के दिनों में जिन लोगों से मुलाकात की है उन्हें सलाह दी है की वो अपना कोविड प्ररीक्षण करवा लें, ताकि आगे चलकर कोई मुश्किल न हो। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें