खाद वितरण में अनियमितताएं मिलने पर पुर जीएसएस सील

 

भीलवाड़ा।  पुर में ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.पुर द्वारा किसानों को खाद के कट्टे के साथ जबरन नैनो यूरिया की बॉटल देने का आज किसानों ने विरोध किया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार को खाद वितरण में अनियमितताएं मिलने की आशंका पर जीएसएस को सील कर दिया गया। जानकारी के अनुसार पुर जीएसएस द्वारा खाद के कट्टे के साथ नैनो यूरिया की बॉटल जबरन दी जा रही थी। इससे किसानों में रोष फैल गया। वे जीएसएस के बाहर एकत्र हो गए। इसकी सूचना भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी ओम प्रभा को दी गई।
उन्होंने तहसीलदार हरेंद्र सिंह को पुर भेजा। तहसीलदार सिंह पुर ग्राम सेवा सहकारी समिति कार्यालय पर पहुंचे।
किसानों ने उन्हें बताया कि समिति द्वारा खाद के कट्टे के साथ यूरिया की नैनो बॉटल भी जबरन दी जा रही है। उन्हें अभी नैनो यूरिया बॉटल की जरूरत नहीं है। किसानों ने खाद वितरण में भी अनियमितताएं करने का आरोप लगाया। तहसीलदार ने समिति व्यवस्थापक से बात की। उन्होंने रिकॉर्ड भी देखा। बताया गया कि रिकॉर्ड में यूरिया खाद के 26 कट्टे का स्टॉक बताया गया था, जबकि मौके पर इससे अधिक कट्टे थे। इससे खाद वितरण में गड़बड़ी उजागर होने पर तहसीलदार सिंह ने कृषि विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। कृषि अधिकारी मिथिलेश मीणा व धीरेंद्र सिंह राठौड़ पुर जीएसएस पहुंचे। उन्होंने जीएसएस पर ताला लगवा सील कर कार्रवाई शुरू कर दी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज