जहाज़पुर कालेज का पहला अध्यक्ष कौन होगा भाग्य मतपेटियों में बंद

 


 जहाज़पुर दिनेश पत्रिया.

इतिहास में पहली बार जहाज़पुर कालेज में होने जा रहे छात्र संघ चुनाव में भाजपा की छात्र इकाई विद्यार्थी परिषद ने मीना समाज मे अपनी पकड़ मजबूत करने लिए कल्पना मीना को मैदान में उतारा है तो कांग्रेस के छात्र संघटन nsui ने भी इसी समाज के लोकेश मीना को चुनावी रण में उतार कर मुकांबले को रोचक बना दिया कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को सम्पन्न हुए चुनाव में कुल 392 मतदातावो में से  346 ने मतदान किया डिप्टी महावीर प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस दल मतदान स्थल ओर आस पास तैनात किया था
 सबसे रोचक मुकाबला अध्यक्ष पद के लिए है जहाँ एक ही समाज के दोनों उम्मीदवारों में सीधी टक्कर देखी गई सुबह धीमी गति से मतदान शुरू हुवा था उसका कारण दोनों ओर से की गई बाड़े बंदी बताया गया 11 बजे बाद बाड़ा बंदी से जब वोट डालने आये उस समय लंबी लाइन देखी गई कई छात्र छात्रावो में तो पहली बार मतदान को लेकर उत्साह देखा गया
  इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस नेता भी खुले रूप से काम करते दिखाई दिए ओर दोनों दलों के नेतावो ने जी जान से जुट कर अपने अपने पक्ष के लिए काम किया था इसलिये यह चुनाव दोनों दलों के लिए भी प्रतिस्ठा का प्रश्न बन गया भाजपा की मीना वोटो पर खासी पकड़ है वर्तमान विधायक भी इसी समुदाय से है और भाजपा पिछले तीस सालों से विधानसभा ओर नगर पालिका चुनावो में भाजपा इसी समाज के उम्मीदवारों पर दांव खेलती आई है तो कांग्रेस ने भी अपनी रणनीति बदलते हुए अपने छात्र संघठन से ईसी जाति के उम्मीदवार पर दांव खेल कर भाजपा के मजबूत किले में सेंध लगाने का प्रयास किया है यह तो शनिवार को मतगणना के बाद साफ हो पायेगा की भाजपा अपने वोटो पर पकड़ बरकरार रख पाई या कांग्रेस ने कोई खेल कर लिया है फिलहाल तो सभी उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटियों में बंद है शांति पूर्वक मतदान होने पर पुलिस, प्रशासन ने राहत की सांस ली है अब ताज किसके सिर पर होगा शनिवार को ही तय हो पायेगा पिछले एक पखवाडे से चल रहा चुनावी शोरगुल बंद हो गया है हालांकि दोनों ही दलों के नेतावो ने अपनी अपनी जीत का दावा किया है

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार