अवैध निर्माण के खिलाफ नगर परिषद ने चार सदस्यीय कमेठी का किया गठन
भीलवाड़ा (हलचल) । नगर परिषद ने हाईकोर्ट के निर्देश पर भीलवाड़ा में अवैध निर्माण और बेसमेंट के मामले में एक चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है और तीन दिन में मौका रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए है। नगर परिषद आयुक्त दुर्गाकुमारी ने बुधवार को राजेश सिंह सिसोदिया की याचिका पर उच्च न्यायालय ने नगर परिषद को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस पर एक चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में सहायक नगर नियोजक राजेन्द्र गुप्ता, सहायक राजस्व निरीक्षक हेमेन्द्र सिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी जितेन्द्र सिंह चौधरी और संबंधित वार्ड के कनिष्ठ अभियंता को शामिल किया गया है। आयुक्त ने तीन दिन में कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें