विकास की जगह पार्कों का हो रहा विनाश

 

भीलवाड़ा संपत माली
शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए बनाए गए पार्क अब शहर के सौंदर्य पर ग्रहण लगा रहे हैं। भीलवाड़ा हलचल के संवाददाता ने शहर के दो पार्कों का जायजा लिया तो यह सामने आया कि पार्कों में गंदगी और अव्यवस्थाओं का आलम है।
जिले के सबसे बड़े महात्मा गांधी अस्पताल में बनाया गया गांधी पार्क अब अव्यवस्थाओं का पर्याय बन गया है। यहां टूटी बैंचें और इधर-उधर पड़ा कचरा अब लोगों की दुविधा बन गया है। मरीजों के साथ आने वाले अटेंडर यहां बैठकर खाना खाते हैं लेकिन गंदगी होने से वे भी बीमार हो जाते हैं। यहां लगे कचरा पात्र भी कभी साफ नहीं होते जिससे यहां खाना खाने वाले लोग भी कचरा पार्क में ही फेंक देते हैं। बरसात का पानी भरा होने से यहां कीचड़ फैला रहता है लेकिन इस ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है। ऐसे में यहां बनाया गया पार्क शहर की सुंदरता पर ग्रहण ही लगा रहा है।
कुछ ऐसा ही हाल शहर के महावीर पार्क का है। यहां भी पार्क के नाम पर शहर के सौंदर्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। सौंदर्यीकरण के नाम पर लगाए गए फव्वारे बंद पड़े हैं। यहां बच्चों के खेलने के लिए लगाए गए रैंप जंग खा रहे हैं। रात को जलाने के लिए लगाए गए लैंप के पोलों में बिजली के तार खुले पड़े हैं जिससे करंट लगने का खतरा बना रहता है। एक कोने में लगे गंदगी के ढेर और उसमें विचरते मवेशी भी इस पार्क के सौंदर्य को बट्टा लगा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पार्क बना था तो सब ठीक था। यहां भीड़ रहती थी। बच्चों के साथ परिवारों से पार्क आबाद रहता था लेकिन समय के साथ यहां अव्यवस्थाएं हो गईं। लोग यहां आना कम करने लगे और अब तो यह हाल है कि यहां की अव्यवस्थाओं को देखते हुए यहां नाम के लिए भी लोगों की आवाजाही नहीं है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत