जहरीले जानवर के काट लेने से महिला की मौत
बनेड़ा ! थाना सर्किल के कुंवार गांव में कृषि कार्य के दौरान एक महिला को जहरीले जानवर द्वारा काट लेने से महिला की मृत्यु हो गई। दिवान मांगी लाल जाट ने बताया कि कंकोलिता ग्राम पंचायत के कुंवार गांव में शनिवार को सुबह खेत पर कृषि कार्य करते समय नीला पुत्री हिरा भील ( 27) को जहरीले जानवर द्वारा काट लेने से तबियत बिगड़ गई जिसमें परिजन उपचार हेतु चिकित्सालय लेकर के पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर मामले का मर्ग दर्ज कर के जांच शुरू की। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें