दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में शामिल युवक का स्कॉर्पियो से आये लोगों ने किया अपहरण, मारपीट कर पुलिस फायरिंग रेंज में छोड़ा

 


 बनेडा सीपी शर्मा। शहर से दोस्त की जन्मदिन पार्टी में शरीक होने आये युवकों में से एक को स्कॉर्पियो से आये लोगों ने श्रीजी विहार कॉलेनी से अगवा कर लिया। अपहरणकर्ता अगवा युवक को मारपीट करने के बाद पुलिस फायरिंग रेंज के पास छोड़कर फरार हो गये। युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरु कर दी।   
     बनेड़ा एसएचओ राजेन्द्र ताडा ने बीएचएन को बताया कि थाना सर्किल में  कोटा बाइपास  स्थित श्री जी विहार कोलोनी में मंगलवार रात्रि को शहरी क्षेत्र से कुछ युवक अपने मित्र संपत माली का जन्मदिन मनाने आये हुये थे। ये लोग जन्म दिन की पार्टी कर रहे थे, तभी रात करीब 10-11 बजे पासंल निवासी मनीष जाट स्कार्पियो  में  5-7 अन्य लोगों के साथ इस कॉलोनी में आ धमका। इन लोगों के पास पाइप व सरिये थे। अचानक घुसे इन लोगों को देखकर पार्टी में शामिल लोग सकते में आ गये। 
ये लोग पार्टी में शामिल हनुमान कोलोनी भवानी नगर निवासी हनुमान धाकड ़ को अगवा कर गाड़ी में डालकर भाग निकले । इससे वहां हड़कंप मच गया।  बाद में घटना की  सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस भी अपहरण की सूचना पाकर सकते में आ गई। पुलिस ने तुरंत ही शहर व जिले में नाकाबंदी करवा दी।   थाना प्रभारी ताडा भी मौके पर पहुंचे और अगवा युवक के साथियों से घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की तलाश में दबिश देना शुरु कर दिया।। उधर, पकड़े जाने के डर से रात करीब 12-1 बजे पुर थाना क्षेत्र में पुलिस फायरिंग रेंज के पास अपहरणकर्ताओं ने अगवा युवक को मारपीट करने के बाद छोड़ दिया। इसके बाद सभी अपहरणकर्ता भाग निकले। उधर, अपर्हृत के मिलने की सूचना पाकर पुलिस ने राहत की सांस ली। पीडि़त हनुमान को रात में ही जिला अस्रूपताल में भर्ती करवा दिया गया। वहीं अपहरणकर्ताओं के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज कर लिया गया।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत