भाविप की प्रेरणा से गौतम हिंगड़ ने अपनी माता का करवाया नेत्रदान
भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा की प्रेरणा से चन्द्रशेखर आजादनगर में गौतम हिंगड़ ने अपनी माता के स्वर्गवास के बाद उनका नेत्रदान करवाया। रामस्नेही चिकित्सालय के डॉ. सुनील ने नेत्र निकाले। अध्यक्ष रजनीकांत आचार्य ने बताया कि यह नेत्र दृष्टिहीन व्यक्ति को प्रत्यारोपण किये जायेंगे। प्रेरक के रूप में अनिल गोयल, राकेश पगारिया का सहयोग रहा।
| ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें