नाम की नगरपालिका हालात ग्राम की ढाणियों जैसे

 


 हमीरगढ़ अल्लाउदीन मंसूरी

  राजस्थान के मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा में भीलवाडा जिले की हमीरगढ़ ग्राम पंचायत को नगर पालिका तो घोषित कर दिया परन्तु प्रशासनिक विभाग की बेपरवाही से नगरवासियों को ना तो नगर पालिका का लाभ मिल पा रहा है और ना ही ग्राम पंचायत का I हालात यहाँ तक है की हमीरगढ़ का विकास जिस नगरपालिका के जिम्मे है उसका कोई भवन तक नहीं है और ना ही कोई कर्मचारी I तो भला हमीरगढ़ के नगरवासी अपनी समस्या को कहा बताये और किसको ? स्वायत्त शासन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी करके  20.05.2022 से ग्राम पंचायत की सीमा को नगरपालिका घोषित किया गया था जिसके उपरांत ग्रामीण विकास एंव पंचायत राज विभाग द्वारा ग्राम पंचायत को समाप्त कर दिया गया I परन्तु इसके पश्चात स्वायत्त शासन विभाग द्वारा कोई सुध नहीं लि जा रही है जिसका खामियाज़ा नगरवासी भुगत रहे है I नगरवासी अपनी समस्या को बताने के लिए दर-दर चक्कर काटने को मजबूर है I नगरवासियों की समस्या को सुनने के लिए राजस्थान सरकार के विभाग द्वारा किसी अधिकारी तथा कार्मिक की नियुक्ति नहीं की है और ना ही किसी कार्यालय भवन की व्यवस्था की है जिससे नगरासियों को अनेको समस्या से झुझना पड़ रहा है I नगरवासी कस्बे की मुख्य समस्या जैसे खाई की सफाई व नाला निर्माण, सर्विस रोड पर रोडवेज स्टॉपेज, राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर प्रतीक्षालय, रेलवे फाटक चौराहा से कसबे तक स्ट्रीट लाइट, मुख्य चौराहों पर लाइट व्यवस्था, कस्बे में महिला पुरुष शौचालय, कचरा प्रबंधन, मुख्य बाजार में पानी व सड़क, संस्कृत कॉलेज,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  बिल्डिंग मरम्मत,नल कर्मचारी,बारिश के पानी की आवक की सफाई, बाजार मूलभूत सुविधा आवागमन मांडलगढ़ से गंगापुर  यातायात सुविधा, महावीर भवन के पास नाले की सफाई आदि अनेको सुविधाओ से वंचित है I 

  स्वायत्त शासन विभाग द्वारा हमीरगढ़ ग्राम पंचायत को नगर पालिका घोषित किया गया तथा प्रथम नगरपालिका अध्यक्ष वर्तमान सरपंच रेखा परिहार को बनाया गया परन्तु उनसे संपर्क करने पर बताया की उनको भी नहीं पता की नगरपालिका का कार्य कब शुरू होगा और कब नगरपलिका भवन मिल कर अधिकारी एंव कर्मचारी काम करेंगे I अध्यक्ष  परिहार द्वारा बताया की वो हमीरगढ़ कसबे के विकास के लिए प्रतिबद्ध है किन्तु जब तक कार्यालय भवन एंव अधिकारीयों एंव कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं हो जाती है, नगरपालिका वासी की समस्या का समाधान नहीं हो सकता है I हमीरगढ़ के नगरवासियों द्वारा  भीलवाडा हलचल  को बताया कि हमीरगढ़ के कवि नगर रेलवे स्टेशन से मंगरोप रोड तक तथा हमीरगढ़-मंगरोप रोड़ से चित्तौड़ी दरवाजा तक सड़क के दोनों तरफ नाली नहीं होने से गंदे पानी की निकासी नही हो पा रही है जिससे गन्दगी होकर डेंगू-मलेरिया बीमारी के मच्छर पैदा होकर बीमारी फैला रहे है I जिसकी शिकायत करने पर अधिकारी एंव कर्मचारी अपना पल्ला झाड़ते नजर आते हैं I हमीरगढ़ में सड़को के लिए सरकार द्वारा निर्माण के लिए 2.5 करोड रुपए का बजट पास चूका है परन्तु कोई कार्य अभी अक शुरू नहीं हुआ है जिससे नगरवासी को समस्या का सामना करना पड़ रहा है I नगरपालिका अध्यक्ष ने बताया की नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले कार्य अधिशासी अभियंता, कनिष्ठ अभियन्ता, अन्य अधिकारी एंव कर्मचारी आने के बाद ही कार्य शुरू किये जा सकेंगे I जानकारी के अनुसार अधिशासी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार तहसीलदार हमीरगढ़ को दिया गया है परन्तु इसके अलावा किसी अन्य अधिकारी व कर्मचारी की नियुक्ति स्वायत्त शासन विभाग द्वारा नहीं होने से नगरपालिका में किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं हो पा रहा है I 

तो सवाल यह है कि आखिर कब तक स्वायत्त शासन विभाग की नींद खुलेगी और कब तक हमीरगढ़ नगरवासी अपनी मुलभुत सुविधा पाने के लिए भटकते रहेंगे 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज