राज्य सीनियर तैराकी प्रतियोगिता का समापन, जयपुर को मिली दोनो वर्गो की चेंपियनशीप
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में तरणताल पर भीलवाड़ा जिला तैराकी संघ के तत्वावधान में राजस्थान तैराकी संघ की ओर से आयोजित 71 वीं राज्य सीनियर तैराकी प्रतियोगिता का समापन गुरूवार को समारोह पूर्वक किया गया। प्रतियोगिता में मेन व वूमेन ग्रुप दोनो टीम चैंपियनशीप जयपुर को मिली है। व्यक्तिगत चेपियनशीप मेन में उदयपुर के युग चेलानी व वुमेन में भीलवाड़ा की फिरदोस कायमखानी को दी गई। इस प्रतियोगिता में 21 नये रिकार्ड तैराकों द्वारा बनाये गये जिसमें 30 वर्ष पुराने रिकार्ड भी तोड़े गये है। राजस्थान तैराकी संघ की पूर्व घोषणा के मुताबिक उदयपुर के तैराक युग चेलानी को पूर्व प्रतियोगिता में मेडल जीतने पर कुल दो लाख पच्चीस हजार रू का चेक देकर सम्मानित किया गया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें