चार बच्चों को कुएं में फेंकने के बाद खुद ने भी लगा दी कुएं में छलांग,बच्चों की मौत

 


 

अजमेर  जिले की मांगलियावास पंचायत समिति के बोला क्षेत्र के गिगलापुरा गांव में एक महिला के अपने चार मासूम बच्चों को लेकर कुंए में कूद जाने से चारों बच्चों की मौत हो गई जबकि महिला को बचा लिया गया हैं।पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात यह महिला बच्चों को लेकर कुंए में कूद गई। इसका पता चलने पर महिला को बाहर निकाल लिया गया लेकिन जब तक बच्चों को बाहर निकाला गया उससे पहले ही वे दम तोड़ चुके थे। मृतक बच्चों में कोमल (04) ंिरकू (03) एवं बाईस महीने का राजवीर तथा एक माह का देवराज शामिल हैं।
तीन बच्चों के शव देर रात ही महिला के साथ निकाल लिए गए थे जबकि मासूम राजवीर का शव सुबह एसडीआरएफ की टीम ने निकाला। पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
बच्चों के शव निकालने से पहले पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से मां को तो जिंदा बचा लिया। थाना पुलिस ने कहा कि मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर बच्चों के शवों को भी सीएचसी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। चौथे बच्चे की तलाश कुएं में जारी है। गोताखोरों ने पानी में करीब तीस फीट तक तो बच्चे की सर्च कर ली है, अब और गहरे में जाने की तैयारी है। उधर पुलिस का कहना है कि मां के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया जा सकता हैं। गिगलपुरा गांव की इस घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जानकारी में परिवार में कलह का मामला सामने आ रहा है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा