चार बच्चों को कुएं में फेंकने के बाद खुद ने भी लगा दी कुएं में छलांग,बच्चों की मौत
अजमेर जिले की मांगलियावास पंचायत समिति के बोला क्षेत्र के गिगलापुरा गांव में एक महिला के अपने चार मासूम बच्चों को लेकर कुंए में कूद जाने से चारों बच्चों की मौत हो गई जबकि महिला को बचा लिया गया हैं।पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात यह महिला बच्चों को लेकर कुंए में कूद गई। इसका पता चलने पर महिला को बाहर निकाल लिया गया लेकिन जब तक बच्चों को बाहर निकाला गया उससे पहले ही वे दम तोड़ चुके थे। मृतक बच्चों में कोमल (04) ंिरकू (03) एवं बाईस महीने का राजवीर तथा एक माह का देवराज शामिल हैं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें