सरकारी सम्पत्ति को अपनी समझ सुरक्षित व स्वच्छ रखें - सरपंच चुण्डावत
भीलवाड़ा । "स्वच्छ फलामादा ,सुन्दर फलामादा" के तहत महीने में एक बार कार्य स्थल ग्राम पंचायत फलामादा पर विशेष सफाई का कार्य निरंतर एक वर्ष से जारी हैं जिसे आज ई मित्र संचालक जगदीश जाट और सरपंच महिपाल सिंह चुण्डावत द्वारा इस कार्य को किया गया। ग्राम पंचायत फलामादा के सरपंच चुण्डावत ने सभी अपील की है कि सरकारी सम्पत्ति को अपनी समझ कर इसमें अपना सहयोग करें और इसे सुरक्षित व स्वच्छ रखें। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें