इधर-उधर न फेंके तिरंगा, वरना खानी पड सकती है जेल की हवा
भारत के लोगों को आजादी का असल मतलब पता है, क्योंकि इस आजादी के लिए कई वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। कल यानी 15 अगस्त 2022 को भारत ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किए और इस मौके पर देश के कोने-कोने में खूब जश्न मनाया गया। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक, हर कोई आजादी के इस अमृत महोत्सव में डूबा नजर आया। यही नहीं, 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत गलियों से लेकर लाल किले की प्राचीर तक, हर एक जगह पर तिरंगा फहराया गया। ये अभियान 13 से 15 अगस्त तक चला, लेकिन आज 16 अगस्त है और आमतौर पर एक नजारा देखने को मिल ही जाता है जिसमें तिरंगा कहीं भी इधर-उधर गिरा हुआ नजर आ जाता है। लेकिन अगर आप ऐसा करते हैं, तो यकीनन आप दिक्कत में पड़ सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर भारत के राष्ट्रीय ध्वज को लेकर क्या नियम हैं।
तिरंगे को लेकर क्या नियम है कहां और कब फहरा सकते हैं?
भूलकर न करें अपमान
इन बातों का रखें ध्यान
जेल तक
| ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें