छात्रसंघ चुनाव आगे बढ़ाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया प्रदर्शन, हंगामा, चार छात्र अचेत

 


भीलवाड़ा (हलचल)।  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्र संघ चुनाव की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर आज जिला कलक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ उनकी हल्की झड़प भी हुई। इस दौरान चार छात्र अचेत भी हो गये। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक रौनक हींगड़ के नेतृत्व में आज छात्रों ने जिला कलक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्री में अधिक संख्या में प्रवेश करने से उन्हें रोका तो विवाद हो गया और हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ा गया। इस दौरान दो छात्र और दो छात्राएं अचेत हो गई जिन्हें एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया। हींगड़ ने बताया कि सरकार 26 अगस्त को राज्य सरकार ने छात्र संघ चुनाव कराना प्रस्तावित किया है और 18 अगस्त से चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जबकि स्नातक शिक्षण कार्य 17 अगस्त से प्रारंभ होगा और पीजी के किसी भी विद्यार्थी का प्रवेश छात्र संघ चुनाव से पहले होना संभव नहीं है। साथ ही विधि के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 23 अगस्त को आना है। ऐसे में ये छात्र छात्रसंघ चुनाव में मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पायेंगे। हींगड़ ने 26 अगस्त को कराए जाने वाले चुनाव को स्थगित कर आगे बढ़ाने की मांग की है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज