कलेक्टर मोदी और एसपी सिद्धू में इको पार्क का किया भ्रमण लगाए पौधे
हमीरगढ़( अल्लाउदीन मंसूरी) हमीरगढ़ इको पार्क का शनिवार को जिला कलक्टर आशीष मोदी एंव जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू जायजा लेने के साथ ही वहां पौधारोपण कर भगवान शिव का आशीर्वाद भी लिया। मौका था इको पार्क में आज समस्त राजस्व मंत्रालयिक कार्मिको का स्नेह मिलन समारोह का ! जिसमे उप जिला कलक्टर हमीरगढ़ अंशुल आमेरिया, तहसीलदार लोकेश चोधरी तथा अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया I इस दौरान जिला कलक्टर आशीष मोदी तथा जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू द्वारा इको पार्क का भ्रमण किया ओर पार्क में स्थित दर्शनीय स्थल मनसा महादेव मंदिर पर महादेव भगवान की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया I दोनों वहां पौधारोपण भी किया !हमीरगढ़ इको पार्क के वनपाल प्रशांत भट्ट वनरक्षक कार्मिक देवकृष्ण दरोगा, भगवान लाल अहीर, भंवर लाल बारेठ, कांता कवर द्वारा कलक्टर एंव जिला पुलिस अधीक्षक को पुष्प भेंट कर स्वागत किया I इको पार्क भ्रमण में वनरक्षक देवकिशन ने बताया कि यहां मोर, झरख, लोमड़ी, चिंकारा, जंगली सूअर, तीतर, खरगोश, किंगफिशर, त्रिपाई, अजगर, कोबरा सहित अनेको जंगली जानवरों तथा पक्षियों का बसेरा है I इस दौरान हमीरगढ़ राजघराने से इको पार्क के संरक्षक रावत युग प्रदीप सिंह राणावत द्वारा भी जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक का स्वागत एंव अभिनंदन किया I इस दौरान मंत्रालय कर्मचारियों की कार्यकारिणी पर चर्चा के साथ ही पदोन्नत साथियों को बधाई भी दी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें