अस्पतालों से प्रसुताओं व लोन का झांसा देकर महिलाओं के गहने उड़ाने वाली शातिर महिला पकड़ी गई, भीलवाड़ा में भी हो चुकी है कई वारदातें
भीलवाडा़/ अजमेर. अजमेर जनाना हॉस्पिटल में प्रसूता के जेवर चुराने वाली महिला ने सरवाड़ में भी नगरपालिका कर्मचारी बनकर लोन का झांसा दिया और महिला के जेवरात लेकर फरार हो गई। अजमेर में पकडे़ जाने पर महिला ने उसे पहचान लिया और सरवाड़ थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।उल्लेखनीय है कि भीलवाडा़ जिले के हनुमानगर, बीगोद, जहाजपुर व भीलवाड़ा शहर के भीमगंज थाना इलाकों में इस तरह की कई वारदातें हो चुकी है, लेकिन ठग महिला को पुलिस आज तक नहीं पकड़ पाई। माना जा रहा है कि इस महिला से भीलवाड़ा में हुइ्र्र वारदातों का राज भी खुल सकता है। गणेश गंज सरवाड निवासी छोटी देवी पत्नि रामस्वरूप खटीक ने रिपोर्ट देकर बताया कि 23 जुलाई को दोपहर साढे़ तीन बजे एक महिला जिसने अपना नाम रूखसाना पत्नी मोहम्मद जाखिर हुसैन निवासी कोटा और नगर पालिका का कर्मचारी होना बताया, जिसकी उम्र करीबन 45-50 साल थी। महिला घर आई और लोन दिलाने का झांसा देकर आधार कार्ड लिए। इसके बाद फोटो खिचवाने की कह कर धोखे से गले में पहने तीन मान्दले सोने के व सिर में पहना एक सोने का बोर चोरी कर निकाल लिया। वह कुछ समझ पाती, उससे पहले जेवरात चोरी करके ले गई। बाद में जब अजमेर में वह पकड़ी गई तो उसे पहचान लिया। अत: मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए। परिजन ने टैम्पों का पीछा कर आरोपी को पकड़ा अजमेर के जनाना हॉस्पिटल से डिलेवरी के समय आरोपी महिला वहां भर्ती प्रसूता के जेवर चुराकर ले गई। प्रसूता के परिजन ने टैम्पों का पीछा कर आरोपी महिला को पकड़ा और उससे जेवर बरामद कर लिए। आरोपी कोटा निवासी महिला को बाद में क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस के हवाले कर दिया। प्रसूता की सास की रिपोर्ट पर मामला दर्ज आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। अजमेर में भी पेंशन बढ़ाने का झांसा देकर ठगी की वारदात की। पुलिस पड़ताल में पता चला कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में तेरह मामले दर्ज थे।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें