आबकारी थाने के सामने महिला को पीटा, नकदी व गहने छीने, पति का फोड़ा सिर , घर के बाहर गायें बांधने को लेकर उपजा विवाद
भीलवाड़ा बीएचएन। जोधड़ास में आबकारी थाने के सामने एक महिला को आधा दर्जन लोगों ने न केवल पीटा, बल्कि उसका मांदलिया व नकदी भी छीन ले गये। इतना ही नहीं आरोपितों ने महिला को चोटी पकड़ कर घसीटा। बचाव में आये पति के सिर भी फोड़ दिया, जिससे वह भी घायल हो गया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर दर्ज केस की जांच एएसआई ओमप्रकाश कर रहे हैं। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें