प्लेटफार्म से कूदा और हाथ फैला कर मालगाडी के सामने रेलवे लाइन के बीच खड़ा हो गया युवक, कर्मचारी ने हटाया, स्टंट या खुदकुशी की कोशिश!

 


 भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक के सामने मेन लाइन पर गुरुवार रात एक अजीब वाक्या पेश आया। दरअसल मालगाड़ी के स्टेशन पर एंटर करते वक्त प्लेटफार्म से एक युवक कूदा और मेन लाइन के बीच हाथ फैला कर खड़ा हो गया, जिसे रेलवे कर्मचारी सुभाष दीक्षित ने अपनी जान जोखिम में डालकर हटा दिया। हालांकि यह खुलासा अब तक नहीं हो पाया कि युवक स्टंट के इरादे से रेल लाइन पर गया या उसकी मंशा खुदकुशी करने की थी। जो भी हो, रेलकर्मी के इस कदम की स्टॉफ ने सराहना की है। 
रेलवे सूत्रों के अनुसार,  भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर चार अगस्त की रात 21 बजकर 7 मिनिट पर भीलवाड़ा स्टेशन अप गाड़ी एलएचए-एसटी मेन लाइन से थू्र पास हो रही थी। स्टेशन ऑफिस की ओर से स्टेशन मास्टर ए. के. बोरदिया व ऑफ साइड से वरिष्ठ पाइंटसमैन सुभाष दीक्षित मालगाड़ी को ऑल राइट मिला रहे थे। इसी दौरान प्लेटफॉर्म 1 से एक युवक कूदकर मेन लाइन पर थू्र गाड़ी के सामने दोनों हाथ फैलाकर खड़ा हो गया। ऑफ साइड में खड़े पॉइंट्समैन दीक्षित ने अपनी जान जोखिम डालकर उसे ट्रैक से हटाया। उधर, युवक, वहां से तुरंत निकलकर चला गया।  उधर, यह वाक्या देखकर लोको पायलट ने भी इमरजेंसी ब्रेक लगाए।  वहाँ खड़े लोग इस वाक्ये को देखकर स्तब्ध रह गये। अभी यह साफ नहीं हो सका कि युवक का ऐसा करना एक स्टंट मात्र था या फिर मंशा खुदकुशी की थी। जो भी हो, फिल्हाल रेलवे कर्मचारी का यह कार्य सराहनीय है।   बता दें कि पूरा घटनाक्रम स्टेशन पर लगे सीसी टीवी कैमरों में कैद हो गया था। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा