राजस्थान में आज से बारिश की गतिविधियों में होगी बढ़ोतरी, जानें- कहां-कहां बरसेंगे बादल
जयपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश के आसार हैं. मौसम केंद्र जयपुर ने राजस्थान में बुधवार से मानसून ट्रफ लाइन के एक बार फिर अपने सामान्य स्थिति की तरफ शिफ्ट होने का अनुमान लगाया है. इसकी वजह से राज्य के उत्तरी और पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग के अनुसार 4 अगस्त को पूर्वी राजस्थान के कोटा संभाग और आस-पास के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने बुधवार को आने वाले कुछ घंटों में जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झुंझुनू, चूरू,सीकर, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों और आस-पास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है. साथ ही हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान जयपुर, अजमेर, सीकर, चूरू जिलों में कहीं-कहीं एक या दो तेज बारिश के दौर होने की भी संभावना है. अगस्त-सितंबर महीने में राजस्थान में होगी इतनी बारिश दूसरी तरफ मौसम विभाग के मुताबिक अगस्त-सितंबर महीने के दौरान पूरे देश में सामान्य बारिश होने की संभावना है. क्षेत्रवार राजस्थान सहित उत्तर-पश्चिमी भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से लेकर सामान्य से अधिक वर्षा होने का अनुमान है. इसके अलावा राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि बुधवार को राजस्थान के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा? जयपुर मौसम जोधपुर मौसम उदयपुर मौसम कोटा मौसम बाड़मेर मौसम | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें