साधु का कत्ल, कुटिया के बाहर मिला खून सना शव

 

हनुमानगढ़। जिले के भाखरवाली गांव में एक साधु की हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, साधु चेतन दास पिछले दो दशक से गांव में एक कुटिया बनाकर रह रहे थे। बुधवार सुबह साधु का शव कुटिया के बाहर पड़ा हुआ मिला। शव के आसपास खून बिखरा हुआ था। शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस उप अधीक्षक प्रतीक मील ने मौके पर पहुंचकर शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

 

धारदार हथियार से की गई हत्या

पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कहीं, साधु का किसी से विवाद तो नहीं हुआ था। मौके पर मिले साक्ष्यों को देखकर पुलिस का मामला है कि साधु की किसी धारदार हथियार से हत्या की गई है। उनके शरीर में कई जगह चोट के निशान मिले हैं। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम को साधु को देखा गया था। बुधवार सुबह करीब छह बजे उनका शव बाहर पड़ा हुआ मिला। ऐसे में मंगलवार रात में किसी ने उनकी हत्या की 

इस बीच, राजस्थान की राजधानी जयपुर जिले रायसर गांव में दबंगों ने एक महिला शिक्षक को जिंदा जला दिया। करीब सात दिन पहले हुई इस घटना का वीडियो बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। महिला शिक्षक आरोपितों को एक साल पहले उधार दिए पैसों की मांग कर रही थी। आरोपितों ने पट्रोल डालकर शिक्षक को आग के हवाले कर दिया। बुरी तरह झुलसी महिला शिक्षक ने मंगलवार देर रात एसएमएस अस्पताल में दम तोड़ दिया।

वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कानून-व्यवस्था सीएम अशोक गहलोत संभाल नहीं पा रहे हैं। प्रदेश में अपराधी बेखौफ है। पुलिस समय पर सुनवाई कर लेती तो शायद महिला बच सकती थी। पुलिस उप अधीक्षक शिव कुमार ने बताया कि मृतक महिला और गांव के अन्य लोगों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। रिपोर्ट में जिन लोगों के नाम लिखे गए हैं,उनकी तलाश की जा रही है। वे फिलहाल फरार हैं।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज