जयपुर में पुजारी ने खुद को लगाई आग, गंभीर रूप से झुलसे, मंदिर समित से चल रहा था विवाद

 


 जयपुर में एक मन्दिर के पुजारी का खुद को आग लगाने का मामला सामने आया है जहां मिली जानकारी के मुताबिक आत्महत्या का प्रयास करने के बाद पुजारी आग में बुरी तरह झुलस गया है. बताया जा रहा है कि पुजारी की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है जिसे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार पुजारी की पहचान गिर्राज शर्मा के रूप में हुई है जो मुरलीपुरा थाना इलाके के शंकर विहार स्थित लक्ष्मी नारायण मन्दिर में है. पुजारी ने गुरुवार सुबह मंदिर में ही खुद को आग के हवाले कर दिया था.

वहीं मंदिर परिसर में ही पुजारी का घर भी बना हुआ है. बताया जा रहा है कि मन्दिर समिति के सदस्य और पुजारी के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था जिसमें मंदिर समिति के सदस्य पुजारी को जबरन हटाना चाहते थे जिससे आहत होकर पुजारी ने आत्मदाह का प्रयास किया है.

पुजारी को जबरन हटाना चाहती थी समिति

बता दें कि पुजारी को मंदिर समिति उसके पद से हटाना चाहती थी जिसके चलते काफी दिनों से पुजारी को परेशान किया जा रहा था. इसके अलावा पुजारी पर कई तरह के आरोप भी लगाए जा रहे थे जिसके चलते वह काफी समय से तनाव में चल रहा था.

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मुरलीपुरा थाना पुलिस का जाब्ता और एसीपी प्रमोद स्वामी मौके पर पहुंच गए हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जानकारी ले रही है. इसके अलावा पुलिस ने FSL जयपुर सिटी की एक टीम को भी मौके पर बुलाया है.

वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से दो लोगों को हिरासत में भी लिया है. वही पुजारी गिर्राज शर्मा की स्थिति गंभीर होने के कारण अभी तक उनके पर्चा बयान नहीं हो सके हैं.

हनुमानगढ़ में मिली थी पुजारी की लाश

इधर बुधवार को हनुमानगढ़ जिले में एक साधु का शव मिलने से दहशत फैल गई थी. जिले के संगरिया थाना क्षेत्र के भाखरावाली गांव में कुटिया में साधु का शव मिला था जो वहां कुटिया बनाकर कई सालों से रहता था. घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के गांवों के लोग कुटिया के पास जमा हो गए. मृतक साधु की पहचान साधु चैतनदास के रूप में हुई है जो 75 साल के थे और मूलतः पंजाब के रहने वाले थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत