राजस्थान में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात

 


जयपुर । राजस्थान में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि राज्य के कई जिलों में फंसे हजारों लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं।

एक अधिकारी ने कहा कि धौलपुर और झालावाड़ में बाढ़ के पानी में फंसे हजारों लोगों को बचाने के लिए सेना को बुलाया गया है, वहीं एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा राहत बल) और एसडीआरएफ (राज्य आपदा राहत बल) की 17 टीमों को पांच से अधिक जिलों में भेजा गया है।

हाड़ौती इलाके में बिगड़ते हालात को देखते हुए सेना के हेलीकॉप्टर को भी स्टैंडबाय मोड पर रखा गया है।

कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में स्थिति से निपटने के लिए राज्य की राजधानी जयपुर में अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं।

कई जगहों पर सड़क यातायात बाधित हो गया है और कई गांवों से संपर्क टूट गया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं।

ओवरफ्लो होने और बांधों से पानी छोड़े जाने से स्थिति तेजी से बिगड़ी है।

झालावाड़, बारां, बूंदी, कोटा, सवाई-माधोपुर और करौली में लगभग 40,000 लोग भारी बारिश के अभिशाप का सामना कर रहे हैं।

जैसे ही प्रशासन ने सेना से मदद मांगी, झालावाड़ और धौलपुर में एक-एक कॉलम भेजा गया।

एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को बारां, बूंदी, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर भेजा गया है।
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा