सिर कलम की धमकी मामले में षड्यंत्र का पर्दाफाश व पीडि़त परिवार को सुरक्षा देने की मांग, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

 


 

 भीलवाड़ा SAMPAT MALI

आजाद नगर के एक युवक को हाल ही में बाबू कुरैशी नामक युवक द्वारा दी गई सिर कलम करने की धमकी के मामले को लेकर आज अखिल राजस्थान खारोल/ खारवाल  समाज विकास समिति और विश्व हिंदू परिषद ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर इस षड्यंत्र का खुलासा करने और पीडि़त व परिवार के लोगों को सुरक्षा दिलाने की मांग की। इस संबंध में राज्यपाल के नाम कलेक्टर-एसपी को ज्ञापन सौंपा गया। 
समाज के प्रदेशाध्यक्ष नंदलाल खारोल ने कहा कि गांधीनगर जंगी चौक निवासी बाबू पुत्र शरीफ कुरैशी ने पिछले दिनों आजाद नगर के सुरज पुत्र श्यामलाल खारवाल को सिर कलम करने की धमकी दी थी। इसे लेकर परिवार भयभित है। इस परिवार को राज्य सरकार 24 घंटे  में सुरक्षा उपलब्ध करवाये। जिससे कि यह परिवार भयमुक्त होकर जीवन यापन कर सके। ख्खारोल ने मांग की है कि ऐसी धमकियां देने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाये ताकि ऐसा दुस्साहस दुबारा कोई नहीं कर सके। साथ ही खारोल/खारवाल समाज ने मांग की है कि इस तरह के कृत्य को करने वालों के पीछे मुख्य षड्यंत्रकारियों का पर्दाफाश किया जाये। कठोर से कठोर कार्रवाई की जाये। अन्यथा समाज उग्र आंदोलन करेगा। इसी तरह का ज्ञापन विहिप ने भी खारोल समाज के साथ एसपी-कलेक्टर को दिया है। 
इससे पहले बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न इलाकों से आये खारोल-खारवाल समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर अपनी मांग रखी। वहीं विहिप की ओर से जिला मंत्री विजय ओझा व महानगर संयोजक बजरंग दल अखिलेश व्यास सहित अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा