धनगर गाडरी समाज ने वाहन रैली निकाली
मंगरोप मुकेश खटीक संत शिरोमणि अमरा जी भगत के 180 वें जन्मोत्सव पर अखिल भारतीय धनगर मेवाड़ा गाडरी समाज मेवाड़ संभाग के तत्वावधान में वाहन रैली का आयोजन किया गया।रतनपुरा,आमलीगढ,काबरा एवं आसपास क्षेत्र के कई गांवो के लोग अपने वाहन लेकर रैली में उपस्थित हुए।काबरा झातला माता मन्दिर प्रांगण से राधेश्याम जाट ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।गोपाल गाडरी ने बीएचएन को बताया की रैली काबरा से हमीरगढ़ होते हुए चित्तौड़गढ़ क्षेत्र में स्थित देवस्थल अमरा भगत के वहां पहुंचेगी।देवी लाल जाट,गोपाल गाडरी,राजू गाडरी,रामलाल गाडरी, दिनेश,नंदराम,राजू लाल,ईश्वर लाल,कालु लाल,रामलाल गाडरी आदि ने रैली में आए अतिथियों का आदर सत्कार किया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें