महंगाई को लेकर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन


बिजौलिया (दीपक राठौर) । केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल ,रसोई गैस  साथ ही देश में जरूरी वस्तुओ की कीमतों को अप्रत्याशित ढंग से बढ़ाने के कारण आम लोगो का जीना दुर्भर हो गया है, जिसमें खाद्य तेल,प्री पेकेज्स अनाज, आटा, शहद, दही जैसे आवश्यक वस्तुओ पर जीएसटी लगाने के कारण भी महंगाई बढ़ी है साथ ही देश में बेरोजगारी भी अप्रत्याशित रूप से दिनों दिन बढ़ रही है ।

   उक्त उक्त सभी कारणों के चलते अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार आज   बिजौलिया ब्लॉक स्तर पर आसमान छूती महंगाई तथा दिनों दिन बढ़ती बेरोजगारी के खिलाप  माण्डलगढ़ के पूर्व विधायक विवेक धाकड़  के नेतृत्व में बिजौलिया उपखंड कार्यालय के  बाहर दोपहर 12 बजे बिजोलिया उपखण्ड कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। 

  शांतिपूर्ण ढंग से पूर्व विधायक विवेक धाकड़ के नेतृत्व में दिये गए इस धरने में बिजौलिया प्रधान आशा कुमारी भील,उपप्रधान कैलाश धाकड़,जिला परिषद सदस्य अंकित तिवाड़ी, पूर्व उपप्रधान बलवंत सिंह चौहान, सरपंच संघ के अध्यक्ष मोहनलाल धाकड़, थडोदा सरपंच राजेश धाकड़, गोपालपुरा सरपंच रामलाल धाकड़,नगर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ,महिला ब्लॉक अध्यक्ष अनिता जैन,पूर्व महिला ब्लॉक अध्यक्ष शोभा टांक,विक्रम सोनी,एन एस यू आई के प्रदेश संयोजक कपिल मेवाड़ा,जिला महासचिव रणजीत कानावत, एस सी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कुँज बिहारी मेहर,बंशीलाल खटीक,मुकेश खटीक,तिलस्वां के पूर्व सरपंच राजू सेन,माल का खेड़ा के पूर्व सरपंच राजू बैरागी, अनिल जैन ,प्रभुलाल धाकड़ सहित सैकड़ों कांगेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज