डीजल से भरा टैंकर पलटा बड़ा हादसा टला, टैंकर में हो रहा रिसाव
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- पेट्रोल डीजल से भरा टैंकर पलटा बड़ा हादसा टला भीलवाड़ा 9 अगस्त( वार्ता )राजस्थान के भीलवाड़ा जिले मैं नेशनल हाईवे 758 पर चावंडिया के निकट कांदा चौराहे के पास भीलवाड़ा की तरफ आ रहा पेट्रोल डीजल से भरा एक टैंकर गाय को बचाने के प्रयास में सड़क किनारे पलट गया | गनीमत रही इसमें कोई बड़ा हादसा नही हुआ | वहीं सूचना मिलते ही सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची | चौकी प्रभारी रोहिताश ने बताया कि सवाईपुर से भीलवाड़ा की तरफ जा रहे भारत पैट्रोलियम एक टैंकर, जिसमें पेट्रोल डीजल भरा हुआ है गाय को बचाने के प्रयास में पलटी खा गया| टैंकर चालक व परिचालक को कोई गंभीर चोटें नहीं आई | वही टैंकर के पलटने के बाद पेट्रोल डीजल का हल्का रिसाव शुरू हो गया | भीलवाड़ा से दमकल मौके पर पहुँची है || टैंकर को क्रेन के माध्यम से सीधा करने का प्रयास किया जा रहा है | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें