पेट्रोल पंप पर डकैती से पहले पकड़े गये पांच बदमाश, हथियार व नकाब बरामद, पहाड़ी की दीवार की ओट में बना रहे थे योजना

 


 भीलवाड़ा/ बनेड़ा सीपी शर्मा । जिले की बनेड़ा पुलिस ने पांच ऐसे बदमाशों को दबोच लिया, जो इलाके में पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की फिराक में थे। पुलिस ने इन बदमाशों से तलवार, गुप्ती, लोहे के पाइप, मिर्ची पाउडर व काले नकाब भी बरामद किये हैं। 

दरअसल, जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के आदेश पर बदमाशों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस कार्रवाई में जुटी है। इसी के तहत बनेड़ा पुलिस भी अपने क्षेत्र में यह कार्रवाई जारी रखे हुये है। एएसपी सहाड़ा गोवर्धनलाल व मांडल डीएसपी सुरेंद्र कुमार के निर्देशन में बनेड़ा थाना प्रभारी राजेंद्र ताड़ा कार्रवाई जारी रखे हुये है। इस बीच, पुलिस टीम इलाके में गश्त कर रही थी। टीम प्रभारी हैडकांस्टेबल गणपत सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि स्टेट हाइवे नंबर 12 मानपुरा मोड में पहाड़ी की दीवार के पास एक काले रंग की बिना नंबरी पल्सर बाइक खड़ी है। दीवार की ओट में चार-पांच व्यक्ति बैठे हैं, जो स्टेट हाइवे 12 पर स्थित गौरी पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर टीम प्रभारी मौके पर पहुंचे और घेेरा डालकर मौके पर मिले बदमाशों की बातें सुनकर उन्हें डिटेन किया। पल्सर बाइक, तलवार, गुप्ती, लोहे का पाइप, दो थैलियों में 400 ग्राम मिर्ची पाउडर, एक लंबा मोटा पाइप व नकाब मिले। पुलिस ने हथियार, बाइक जब्त कर पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। 

ये बदमाश पकड़े गये
खातीखेड़ा, मंगरोप सोनूसिंह पुत्र भैंरूसिंह राजपूत, मनीष पुत्र भैंरूलाल जाट निवासी सोला का खेड़ा मंगरोप, महावीर पुत्र जगदीश वैष्णव छापरीखेड़ा सदर, रतन पुत्र जमनालाल बलाई छापरीखेड़ा व देवेंद्र पुत्र कैलाशचंद्र राव निवासी ईंटमारिया, शाहपुरा। 

चार आरोपितों के पहले भी दर्ज हैं मामले
बनेड़ा थाना प्रभारी ताड़ा ने बताया कि पकड़े गये पांच में से चार बदमाशों के खिलाफ पूर्व में भी प्रकरण दर्ज हैं। इनमें सबसे ज्यादा नौ मामले मनीष पर, तीन महावीर, सोनू पर दो और रतन पर भी दो मामले दर्ज हैं। 

ये थे टीम में 
बनेड़ा थाना प्रभारी राजेंद्र ताड़ा, दीवान गणपत सिंह, मांगीलाल जाट, कैलाशचंद्र, विश्राम, मनोज, मोतीलाल व रामप्रसाद 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना