सरकारी महिलाकर्मी से रेप, एक से दूसरे बैंक में लोन ट्रांसफर कराने का दिया झांसा, अब एफआईआर दर्ज

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। गर्वनमेंट डिपार्टमेंट में कार्यरत महिलाकर्मी को एक से दूसरे बैंक में लोन ट्रांसफर कराने का झांसा देकर बैककर्मी के द्वारा रेप करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने यह आरोप लगाते हुये प्रतापनगर थाने के केस दर्ज करवाया है। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक 29 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दी कि वह सरकारी सेवा में होकर एक डिपार्टमेंट की अकाउंट शाखा में कार्यरत है। युवती का कहना है कि उसका सरकारी कामकाज के सिलसिले में एसबीआई बैंक ब्रांच  में आना जाना था। इस दौरान उसकी जान पहचान वहां पर बैंककर्मी से हो गई। कभीकभार परिवादिया की बैंककर्मी से वाट्सअप व कॉल पर सामान्य बातचीत हो जाती थी। तब आरोपित ने बताया कि उसका ट्रांसफर  हो गया है । 
पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि उसका एचडीएफसी व आईसीआईसीआई बैंक से लोन चल रहा है, जिसमें ब्याज दर ज्यादा लगने की वजह से लोन के ट्रांसफर के लिए बैंककर्मी  से संपर्क किया तो उसने यह काम करवाने व डोक्युमेंट दिखाने के लिए कहा। इस पर उसने  बैंककर्मी से 19 अगस्त को संपर्क किया व बैंक आने को कहा तो व्यास ने कहा कि आज तो जन्माष्टमी की छूट्टी है व ये बातचीत बैंक में बैठकर नहीं हो सकती है । आरोप है कि बैंककर्मी  ने पीडि़ता को डोक्युमेंट लेकर सर्किट हाउस बुलाया। इस पर वह वहां पहुंच गई। व्यास कार लेकर आया और उसे अंदर बैठा लिया। 
व्यास ने युवती का मोबाइल भी अपने पास ले लिया। इसके बाद वह उसे अपने  घर ले गया।   वहां पर दस्तावेज देखकर उसने कहा कि ये लोन ट्रांसफर तो करवा दूंगा पर मुझे क्या मिलेगा जिस पर पीडि़ता ने उससे कहा कि मैं कुछ समझी नहीं तो उसने  लोन ट्रांसफर कराने के लिये  02 लाख रूपये देने के लिए कहा। पीडि़ता ने इतना पैसा अपने पास होने से मना कर दिया। इस पर आरोपित, पीडि़ता को पकड़कर बैडरुम में ले गया और उसके साथ इच्छा के विरुद्ध रेप किया। इसके बाद बैंककर्मी  ने उसे मोबाइल फोन लौटाते हुये वहां चले जाने और किसी को बताने पर जान से मरवा देने की धमकी दी। डरी सहमी होने से पीडि़ता रिपोर्ट तब नहीं दे सकी। अब हिम्मत करके वह थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर राधा अहीर कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना