विश्वनाथ महादेव मंदिर के जल से किया जलाभिषेक
बनेड़ा BHN . क्षेत्र के सरदार नगर कस्बे में 21 कावड़ियों सहित लगभग 300 श्रद्धालुओं द्वारा 14 किमी दूर विश्वनाथ महादेव मंदिर झांतल से कावड़ियों में जल भरकर सरदार नगर स्तिथ बड़ा महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया प्रथम विशाल कावड़ यात्रा द्वारा लोगो मे काफी उत्साह रहा है । जगह जगह समाजसेवीयो ने चाय नास्ते की व्यवस्था रखी। शिवालय में जलाभिषेक करने के पश्चात श्रंगार करके महाआरती की व बाद में प्रसादी वितरण की कावड़ियों सहित श्रद्धालु नाचते गाते बोल बम के नारे लगाते हुए शिवालय पहुचे। इस यात्रा में तिरंगा झंडा व भोलेनाथ बने युवक आकर्षक रहा |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें