पशु चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती की मांग, भाजपा किसान मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

 

भीलवाड़ा । भाजपा किसान मोर्चा ने  गौवंश में तेज़ी से फैल रही लम्पी स्किन डिजिज बीमारी (महामारी) के मद्देनज़र पशु चिकित्सा अधिकारी के पदों पर लम्बित भर्ती प्रक्रिया को अतिशीघ्र पूर्ण करवाने को लेकर भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष तेजेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम आज दोपहर कलेक्ट्री में ज्ञापन सौंपा गया।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि प्रदेश मे वर्तमान मे लगभग 24 जिलों मे हजारों की तादाद मे गौ-वंश तेजी से फैल रही "लम्पी स्किन डिजीज" के चपेट मे आ कर अकाल मौत मर रहे है तथा यह संख्या लगातार तेजी से बढ रही है! यदि समय रहते इसको नियत्रंण मे नहीं लिया  गया तो यह बीमारी आने वाले कुछ ही दिनों मे महामारी का विकराल रूप ले सकती है!एक ओर जहां यह बीमारी प्रदेश मे महामारी का विकराल रुप लेने की कगार पर है वहीं दूसरी ओर पूरे प्रदेश मे पशुचिकित्साधिकारी के लगभग 70% पद लम्बे समय से रिक्त चल रहे है फिर भी यह दुर्भाग्य की बात है कि "पशुचिकित्साधिकारी भर्ती-2019" पिछले 3 वर्षों से भी ज्यादा समय से माननीय न्यायालय मे लम्बित पड़ी है !

प्रदेश मे पशुचिकित्साधिकारी के 70% पद रिक्त होते हुए भी पशुचिकित्साधिकारी भर्ती2019 प्रक्रिया का मामला लम्बे समय से माननीय न्यायालय मे लम्बित रहना कहीं ना कहीं पशुपालन विभाग एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग की उदासीनता दर्शाता है !

 लम्बित उक्त भर्ती प्रक्रिया को माननीय न्यायालय से बाहर निकाल कर भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करने से सम्बन्धित भाजपा किसान मोर्चा ने सुझाव भी भेजे जिसमें भर्ती के सम्बन्ध मे  उच्च न्यायालय मे आगामी सुनवाई के समय राजस्थान के महाधिवक्ता को इस सुनवाई मे नियुक्त कर,गौ-वंश मे फैल रही उक्त बीमारी का हलफनामा देते हुए न्यायालय से अतिरिक्त समय लेकर उसी दिन ही इस मामले की सुनवाई पूर्ण करने के साथ ही  निर्णय देने का अनुरोध करना चाहिये । न्यायालय मे सरकार व RPSC के द्वारा राजस्थान मे फैल रही *लम्पी स्किन बीमारी (महामारी)* का  हलफनामा दिया जाकर के तत्काल साक्षात्कार की अनुमति लेनी चाहिये । किसी भी भर्ती मे विज्ञापित कुल पदों के 50% तक पदों को बढ़ाया जा सकता,जैसा कि पूर्व मे भी *वर्ष 2011 की व वर्ष 2013 की पशुचिकित्साधिकारी भर्ती मे 50% तक पद बढ़ाये गये थे। इसलिए लम्पी स्किन डिजीज की इस आपदा मे 450 पद अतिरिक्त बढा़या जाये जिससे कि जिन अभ्यर्थीयों ने न्यायालय मे याचिका लगाई है वो भी साक्षात्कार मे सम्मिलित हो सके तथा साथ ही याचिकाकर्ता के प्रतिनिधि के साथ बैठक कर 450 पदों की बढ़ोतरी का आश्वासन देते हुए उन्हे विश्वास मे लेकर याचिका को कोर्ट से वापस लेने के लिए तैयार करते हुए उन से लिखित मे समझौता किया जाये,ताकि यह प्रकरण न्यायालय से बाहर निकले तथा मामले को आगे माननीय सर्वोच्च न्यायालय मे जाने से बचाकर, जल्दी 1350 पदों पर साक्षात्कार व  नियुक्ति की जाये ताकि प्रदेश के पशुधन को बचाया जा सके।

जिला कलेक्टर को ज्ञापन में ध्यान आकर्षित करते हुए  हमारे आग्रह एवं उपर्युक्त दिये गये सुझावों को तुरंत अमल मे लाते हुए, 3 वर्षों से अधिक समय से लम्बित पड़ी *पशु चिकित्साधिकारी भर्ती 2019 को  जल्दी से जल्दी पूरा किया जाकर प्रदेश के गौ-वंश एवं अन्य पशुधन को लम्पी स्किन डिजीज द्वारा काल का ग्रास बनने से रोका जाये एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बर्बाद होने से बचाया जा सके !

ज्ञापन देने में भाजपा जिला महामंत्री बाबूलाल टाक ,किसान मोर्चा विधानसभा प्रभारी, जिला कार्यसमिति सदस्य दिलीप पुरोहित, सुखदेव शर्मा, किसान मोर्चा सुभाष मंडल अध्यक्ष विनोद भडाना, , किसान मोर्चा प्रताप मंडल अध्यक्ष कुलदीप गुर्जर ,किसान मोर्चा हुरडा मंडल महामंत्री रघुवीर सिंह सनोदिया, प्रताप मंडल महामंत्री करुण शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष हरि गुर्जर, मंडल महामंत्री गोपाल खटीक, नारायण शर्मा उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक