हादसे में बाइक सवार जीजा साले की मौत


कोटा.

कुंहाड़ी इलाके में एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार जीजा साले की मौत हो गई। घटना शंभूपुरा रोड पर हुई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए। पुलिस के अनुसार सोरसन निवासी हरि ओम और उसका साला मोनू व रिश्तेदार चंद्रप्रकाश बाइक पर कैथून से जयपुर के लिए शुक्रवार रात को रवाना हुए थे। शंभूपुरा हाईवे पर पहुंचे ही थे कि उनकी बाइक के सामने एक गाय आ गई।

गाय को बचाने के चक्कर में गाड़ी घुमाई तो बाइक स्लिप हो गई। जिससे हरिओम और मोनू बाइक के साथ ही वहीं गिर पड़े। चंद्रप्रकाश उछलकर दूर जा गिरा। इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार में ट्रक आ रहा था। जो की बाइक और हरिओम व मोनू को कुचलता हुआ निकल गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हरिओम और मोनू को मृत घोषित कर दिया गया। चंद्र प्रकाश को मामूली चोटें आई। शनिवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मजदूरी के लिए जा रहे थे

परिजनों ने बताया कि तीनों मजदूरी के लिए जयपुर जा रहे थे। पहले कैथून में ईंट भट्टे पर काम करते थे, लेकिन बारिश के समय ईट भट्टा बंद है। इसलिए तीनों काम की तलाश में जयपुर के लिए रवाना हुए थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा