जलभराव को लेकर आंदोलन की राह पर सीकरवासी, आज बाजार रखा बंद, धरने पर बैठे
सीकर बारिश का पानी सड़क पर जमा होने से लोगों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को सड़कों पर डेढ़ फुट पानी में लोगों ने मशाल जुलूस निकाला था। अब बुधवार को व्यापारी और संघर्ष समिति ने बाजार बंद रखा है।नवलगढ़ रोड के जलभराव को लेकर व्यापारी और संघर्ष समिति लामबंद हो गई है। आक्रोशित लोगों ने नवलगढ़ में दुकानें बंद रखने का फैसला किया है। लोगों ने कहा कि सरकार जलभराव की समस्या का जब तक स्थाई समाधान नहीं करेगी, तब तक आंदोलन यूं ही जारी रहेगा। स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि बारिश के दौरान जलभराव से व्यापारियों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ता है। कई बार प्रशासन और सरकार को शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। लोगों ने बताया कि हमने सोमवार को मशाल रैली भी निकाली थी। यहां तक की एक बार एक व्यक्ति ने पानी टंकी पर चढ़कर विरोध जताया था। उसके बाद नगर परिषद ने लिखित आश्वासन देकर युवक को नीचे उतारा था। इतना कुछ होने के बाद भी प्रशासन की नजर इस इलाके पर नहीं पड़ रही है। इस वजह से लोग सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें