मूकबधिर छात्रों संग मनाया जन्मदिन, जाजू ने केक काट लगाया पारिजात का पौधा
भीलवाड़ा। पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने अपना जन्मदिन आज अनोखे अंदाज में मुक बधिर विद्यालय में मूक बधिर व दृष्टिहीन छात्र-छात्राओं के साथ केक काटकर मनाया एवं हरियाली का संदेश देते हुए पारिजात का पौधा भी लगाया। मुक बधिर बच्चों द्वारा जाजू का जन्म दिवस पर गुलाब के फूलों से स्वागत किया। जाजू ने सभी छात्र छात्राओं को अपने हाथ से केक खिलाया। जन्मदिन पर पत्नी सुशीला जाजू, गौरव प्रिशिता जाजू, अप्रवासी भारतीय अस्मिता चौधरी, भारती जैन, आराध्य, अबीर जाजू, अस्मित चौधरी, शालीन जैन सहित विद्यालय के संस्थापक सदस्य शांतिलाल मूंदड़ा, सचिव बी सी लोंगड मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि जाजू ने अपना पूर्व जन्मदिन पंचमुखी मुक्तिधाम में मनाकर वहां के कर्मचारियों को साईकिल भेंट की थी। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें