शाहपुरा को जिला बनाने की मांग कहीं राजनीतिक स्टंट तो नहीं बोले डॉ सांमरिया
भीलवाड़ा( हलचल) कांग्रेस नेता और चिकित्सक डॉ रमेश चंद्र सांमरिया ने शाहपुरा के विधायक कैलाश मेघवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि शाहपुरा को जिला बनाने की मांग कहीं राजनीतिक स्टंट तो नहीं है. सांमरिया द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में विधायक कैलाश मेघवाल की मांग का समर्थन किया है लेकिन कहां है कि यह मांग उनके सत्ता में रहते समय की जाती तो लोगों का भला होता शाहपुरा जिला बन जाता लेकिन अब यह मांग आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कहीं शाहपुरा क्षेत्र के लोगों को गुमराह करने का राजनीतिक स्टंट तो नहीं है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें