ट्रांसपोर्ट मार्केट की समस्याओं को लेकर कल सांकेतिक बन्द की घोषणा

 


भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा ट्रांसपोर्ट मार्केट में व्याप्त अतिक्रमण, टूटी सड़कें और नालियों व बिजली के लटकते हुए तारों आदि की समस्याओं का समाधान नहीं होने के विरोध में भीलवाड़ा गुड्स ट्रांसपोर्ट के आव्हान पर 6 अगस्त को ट्रांसपोर्ट में सांकेतिक बन्द रखा जाएगा और अगर फिर भी समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो ट्रांसपोर्ट नगर व्यवसायी अनिश्चित काल के लिए बन्द करने का बाध्य होगा। 
भीलवाड़ा गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वबंधु सिंह राठौड़ ने ट्रांसपोर्ट नगर में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा में ट्रांसपोर्ट नगर को व्यवस्थित करने में ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों का सहयोग रहा लेकिन नगर विकास न्यास की उदासीनता और अनदेखी के चलते ट्रांसपोर्ट नगर में कई अव्यवस्थाएं है यहां प्रतिदिन हजारों गाडिय़ों की आवाजाही रहती है। अतिक्रमण के कारण तीन दिन पहले सड़क हादसे में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की दर्दनाक मौत हो गई है। लेकिन प्रशासन अतिक्रमणकारियों को नहीं हटा पा रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर में बिजली के कम ऊंचाई के पोल लगे होने से बिजली के तार कई बार परेशानियों का सबब बनते है। ऊंची गाडिय़ों का आवागमन भी यहां लगातार होता रहता है जिससे बिजली के तार टूटने का भय बना रहता है। उन्होंने सड़कों के निर्माण के साथ साथ नये ऊंचे विद्युत पोल लगाने, कई वर्षों से जाम पड़ी नालियों की सफाई व मरम्मत कराने, यातायात व बढ़ते अतिक्रमण पर अंकुश लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इन्हीं मांगों को लेकर 6 अगस्त को ट्रांसपोर्ट मार्केट सांकेतिक बन्द रखा जाएगा। अगर व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो ट्रांसपोर्ट नगर संघर्ष समिति एकजुट होकर अनिश्चित काल के लिए बन्द करेंगे। इस मौके पर भीलवाड़ा थोक ट्रांसपोर्ट समिति अध्यक्ष गोपाल बंसल, मोटर पार्ट्स एसोसिएशन के श्यामसुंदर नौलखा, मोटर मैकेनिक ट्रांसपोर्ट एसोएिशन के अध्यक्ष मदन सिंह सौलंकी भी मौजूद थे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना