शिक्षकों की कमी के चलते स्कूल में तालाबंदी कर छात्रों ने किया प्रदर्शन

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के टिटोड़ा माफी गांव के स्कूल में शिक्षकों की कमी के चलते गुस्साये छात्रों ने गुरुवार को तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। करीब दो घंटे चले प्रदर्शन की सूचना पर शिक्षा अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश कर दो शिक्षकों को वैकल्पिक नियुक्ति देने के आश्वासन के बाद छात्रों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया। 
पुलिस के अनुसार, टिटोड़ा माफी गांव के स्कूल में शिक्षकों की कमी के चलते पढ़ाई बाधित हो रही थी। इसके चलते छात्रों में रोष व्याप्त था। नाराज छात्रों ने गुरुवार सुबह स्कूल खुलने के समय गेट पर तालाबंदी कर दी। शिक्षकों को लगाने की मांग को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया। 
तालाबंदी की सूचना पर पंडेर थाना प्रभारी स्वागत पांडया मय जाब्ता मौके पर पहुंच गये। वहीं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भी स्कूल प्रबंधन की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाइश कर शांत करवा दिया। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने दो शिक्षकों को वैकल्पिक नियुक्ति देते हुये जल्द ही शिक्षकों के रिक्त पद भरने का आश्वासन दिया। करीब दो घंटे छात्रों का यह प्रदर्शन चला। इसके चलते वहां ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज