जिलेभर में छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न
करेड़ा अशोक श्रोत्रिय। राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी पल्लवी चौहान , एनएसयूआई लक्ष्मी गुर्जर एवं उपाध्यक्ष के लिए एबीवीपी नीरज शर्मा , एनएसयूआई उदयभान सिंह चुंडावत तथा महासचिव के लिए एबीवीपी मंदरूप गुर्जर एनएसयूआई छोटू बलाई एवं संयुक्त सचिव के लिए एबीवीपी पवन सालवी , एनएसयूआई कुलदीप में सीधा मुकाबला रहा। जहाजपुर- राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ का मतदान संपन्न, कुल 392 से 346 वोट पड़े, कुल मतदान प्रतिशत 88. 26 रहा। रायपुर में 90.94 प्रतिशत वोटिंग |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें