देर रात कोठारी आई पुलिया पर, बेड़च उफान पर
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव )। जिले सहित क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते सभी जलाशयों में पानी की आवक बनी हुई है | वहीं आज लगातार तीसरे दिन भी बेड़च नदी उफान पर चल रही हैं, जिसके कारण मार्ग बाधित हैं | दूसरी ओर देर रात कोठारी नदी पर भी पुलिया पर पानी आ गया | गंभीरी बांध के गेट खोलने से बड़लियास के निकट से गुजर रही बेड़च नदी तीसरे दिन भी उफान पर है, आज सुबह 6 बजे के करीब 5 फीट पानी पुलिया पर बह रहा था, जो दोपहर 12 बजे तक घटकर 3 फिट रह गया | दोपहर तक भी मार्ग बाधित रहा | वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़लियास थाना का जाब्ता मौके पर तैनात हैं | दूसरी तरफ सवाईपुर क्षेत्र से गुजर रही कोठारी नदी में देर रात सवाईपुर-सालरिया व सवाईपुर-कोटड़ी मार्ग पर बनी पुलिया पर करीब आधा फिट पानी आ गया, जो मध्य रात्रि बाद नदी में पानी की आवक कम होने के चलते पानी वापस से नीचे आ गया | आकोला के पास से गुजर रही बनास नदी में पानी की आवक बनी हुई है, वही आज शाम तक मातृकुंडिया बांध से छोड़ा गया पानी पहुंचने की चर्चा लोगों में बनी हुई है || | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें