राजसमन्द सांसद दीया कुमारी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा कार्यक्रम

 


 राजसमन्द  BHN .

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट की महिला इकाई द्वारा वस्त्रनगरी भीलवाड़ा में तीज उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के प्रदेश प्रवक्ता राव दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि कार्यक्रम में राजसमन्द सांसद दिया कुमारी के मुख्य आतिथ्य एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सिंह सोलंकी महारानी , जया सिंह जूदेव, प्रदेश अध्यक्ष भंवर कंवर, मनिषा राजावत ,करिश्मा हाडा  के आतिथ्य  में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।

वहीं भीलवाड़ा जिला महिला इकाई मिडीया प्रभारी  महक तौमर ने बताया कि कार्यक्रम आगामी 28 अगस्त को शहर के आजाद नगर स्थित पीएफसी गार्डन में प्रदेश अध्यक्ष भँवर शेखावत के सानिध्य, भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष माया राठौड़ व अजमेर जिलाध्यक्ष सुमन कँवर के नेतृत्व में आयोजित होगा। इसी के तहत महिला इकाई पदाधिकारी राजसमन्द सांसद व जयपुर राजकुमारी दिया कुमारी से भेंट कर उन्हें कार्यकम के लिए मुख्य अतिथि के लिए निमन्त्रण दिया। इस दौरान संगठन और समाज को लेकर चर्चा हुई। भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष माया राठौड़, अजमेर जिलाध्यक्ष सुमन कँवर, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मधु राठौड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीमा चोहान, मुकेश कँवर, अजमेर जिला उपाध्यक्ष प्रीति गौड़, शहर अध्यक्ष भीलवाड़ा व जयपुर जिलाध्यक्ष अनिता चैहान उपस्थित रहे। तोमर ने बताया कि तीज उत्सव में विशेष अतिथि के रूप में जोहर स्मृति संस्थान अध्यक्षा निर्मला कँवर राठौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा शिवांगी कानावत, संगीता चैहाना, सरपंच खारी लांबा दिव्यानी राठौड, प्रमिला भधोरिया कुुशवाह, प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा भाजपा दीपा नाथावत तथा संगठन के प्रमुख पदाधिकारी विजया सोलंकी, महारानी जया सिंह जूदेव जशपुर, मनीषा राजावत, करिश्मा हाड़ा अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगें।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना