विकास अधिकारी की मौत
चित्तौड़गढ़. आंवलहेडा ग्राम पंचायत के विकास अधिकारी की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। 29 जुलाई को सड़क हादसे में वह घायल हो गई थी। जिसके बाद से हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। दरअसल, आंवलहेडा ग्राम पंचायत की विकास अधिकारी गांधीनगर निवासी सीमा पत्नी हेमेंद्र सोनी 29 जुलाई को ड्यूटी कर स्कूटी से अपने घर लौट रही थी। इस दौरान फोरलाइन से सेमलपुरा की तरफ जाने वाले रोड पर स्कूटी के सामने मवेशी के आने से बैलेंस बिगड़ गया। जिससे वह सड़क पर गिर गई। घायल हालत में जिला हॉस्पिटल लाया गया, जहां उसका प्राथमिक इलाज कर उदयपुर गीतांजलि हॉस्पिटल रेफर किया गया। हालत में सुधार नहीं होने पर 1 अगस्त को जयपुर के इंडोवेस्टर्न ब्रेन एंड स्पाइन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। लेकिन इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसकी एक रिपोर्ट थाना कोतवाली में भी दी गई। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें