धूमधाम से मनेगी कल जन्माष्टमी, मंदिरों में सजाई जा रही है झांकियां
भीलवाड़ा( हलचल) जिले में जन्माष्टमी का पर्व शुक्रवार को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा इसे लेकर मंदिरों में सजावट की गई है और झांकियां सजाई जा रही है गली मोहल्लों में भी युवा झांकियां सजाएंगे भीलवाड़ा शहर में जन्माष्टमी का पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा इसे लेकर संकट मोचन हनुमान मंदिर मैं तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है महेंद्र गिरी महाराज ने बताया कि बालाजी को विशेष चोला चढ़ाया जाएगा जबकि शाम 5:00 बजे से के जीवन पर आधारित लगाई जा रहे 25, झांकियों के दर्शन होंगे उन्होंने बताया कि रात 12:00 बजे कृष्ण जन्म पर मिल्क केक पंजीरी और माखन मिश्री का भोग लगाया जाएगा इसके बाद प्रसाद वितरित होगा आगरा से आए कलाकार झांकियां सजाने को अंतिम रूप दे रहे हैं उधर बालाजी मार्केट स्थित बालाजी मंदिर में भी जन्माष्टमी की तैयारियां चल रही है पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया की मंदिर में कृष्ण लीला से जुड़ी झांकियां सजाई जा रही है वही कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर पंजीरी और दही माखन का भोग लगाया जाएगा आर के कॉलोनी स्थित साईं बाबा के मंदिर में भी कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम के साथ मनाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है झांकी सजाई जाएगी। कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर सांगानेरी गेट भीलवाड़ा में स्तिथ श्री दुधाधारी गोपाल मंदिर में निंबार्क परंपरा अनुसार कृष्ण जन्म व नंद महोत्सव का भव्य उत्सव मनाया जाएगा वृंदावन के कलाकारों द्वारा यहा श्रावण तीज से ही ठाकुर जी के झूला झांकी सजाई जाती है जहां फूलो से विशेष श्रृंगार होता है आचार्य पंडित कल्याण राय जी ने बताया की इस जन्माष्टमी पर वृंदावन से मोगरा ,कमल पुष्प ,श्वेत गुलाब ,लाल गुलाब व तुलसी के द्वारा ठाकुर जी का विशेष फूल बंगला श्रृंगार होगा जन्माष्टमी में रात्रि 12:00 बजे ठाकुर जी की आरती ,अभिषेक विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के द्वारा संपन्न होगा अगले शनिवार को दिन में 3 बजे से 6:00 बजे तक नंद उत्सव बधाई गान होगा जिसमे पंडित गौरीशंकर शास्त्री व व्यास म्यूजिक ग्रुप द्वार बधाई गान होगा माखन मटकी फोड़ लीला, मलखंब लीला मंदिर के ग्वाल बाल मंडली द्वारा संपन्न होगी आजाद नगर स्थित श्री साईं रम सेवा समिति द्वारा जन्माष्टमी पर एक दिवसीय मेला साईं बाबा मंदिर में लगाया जाएगा इसमें कृष्ण झांकी रंग बिरंगी रोशनी के अलावा अन्य सितारे भी रहेगी गांधीनगर गणेश मंदिर पांसल रोड स्थित शिव मंदिर में भी जन्माष्टमी पर्व को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है मंदिरों में इस पर्व को लेकर आकर्षक विद्युत रोशनी की गई है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें