सभी के सहयोग से स्मार्ट बनेगा भीलवाड़ा शहर- राजस्व मंत्री

भीलवाड़ा, । भीलवाड़ा को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए हम सभी एक साथ मिलकर शहर के चहुंँमुखी विकास में सहयोग करेंगे और इसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे।  राजस्व मंत्री   रामलाल जाट ने यह बात मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री   अशोक गहलोत की बजट घोषणा के तहत भीलवाड़ा शहर कोे स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने संबंधी कार्ययोजना बनाए जाने के लिए आयोजित बैठक में कहीं।
 जाट ने अधिकारियों को भीलवाड़ा शहर के स्मार्ट सिटी के रूप में विकास के लिए डीपीआर तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए भीलवाड़ा शहर का विकास किया जाएगा। राजस्व मंत्री ने कहा कि सभी के सहयोग से भीलवाड़ा को एक स्मार्ट शहर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों और विशेषज्ञों द्वारा प्राप्त सुझावों के आधार पर विस्तार से कार्ययोजना बनाकर इन्हें शहर के विकास में लागू किया जाएगा।
2022-23 की बजट घोषणा में भीलवाड़ा शहर को राजस्थान स्मार्ट सिटी योजना में सम्मिलित किया गया है। राज्य के संभागीय मुख्यालयों जोेधपुर, बीकानेर एवं भरतपुर सहित भीलवाड़ा, अलवर एवं चित्तौड़गढ़ शहर के समग्र विकास की दृष्टि से आगामी दो वर्षों में 1 हजार 500 करोड़ रूपये के प्रावधान से राजस्थान स्मार्ट सिटी योजना लागू होगी। इसी के तहत आयोजित बैठक में राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट एवं जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी की अध्यक्षता तथा राज्य बीज निगम अध्यक्ष व राज्य मंत्री श्री धीरज गुर्जर की उपस्थिति में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा स्मार्ट शहर की कार्ययोजना तैयारी के लिए बैठक आयोजित की गई। इस दौरान भीलवाड़ा विधायक श्री विट्ठल शंकर अवस्थी, नगर परिषद सभापति श्री राकेश पाठक ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
राज्य बीज निगम अध्यक्ष व राज्य मंत्री श्री धीरज गुर्जर ने आयोजित बैठक में कहा कि स्मार्ट सिटी के रूप में भीलवाड़ा को विकसित करने के लिए शहर को स्वच्छ, सुंदर और सुगम करना आवश्यक है। भीलवाड़ा शहर कोे स्मार्ट सिटी बनाने और हरा भरा बनाने के लिए राज्य मंत्री ने सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि हमे आने वाले 30 सालों को ध्यान में रखते हुए विकास की अग्रिम कार्ययोजना बनानी है। साथ ही शहर के समग्र विकास के लिए मजबूत इच्छाशक्ति और आमजन का सहयोग बहुत जरूरी है।
जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने बैठक में शहर में किये गये सीवरेज कार्यों की प्रगति के बारे में सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पिछले 4 महीनों में हुए सीवरेज कार्याें में भीलवाड़ा राज्य में प्रथम स्थान पर है। श्री मोदी ने कहा कि यूआईटी और नगर परिषद द्वारा बारिश के पश्चात जल्द ही सड़कों की मरम्मत का कार्य भी पूर्ण कर लिया जाएगा।
भीलवाड़ा विधायक श्री विट्ठल शंकर अवस्थी ने भीलवाड़ा शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में ढाले जाने के लिए शहर में पेयजल की उचित व्यवस्था, विद्युत सप्लाई, यातायात व्यवस्था, उद्योगों के विकास सहित विभिन्न सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि सीवरेज और सड़कों की मरम्मत के कार्य में यूआईटी और नगर परिषद मिलकर कार्य करें। उन्होंने पार्कों की साफ-सफाई और देखरेख कार्य पर भी जोर दिया।
नगर परिषद सभापति श्री राकेश पाठक ने कचरा निस्तारण, सिटी लेवल मॉनिटरिंग कमेटी गठित करने, कचरा स्टैंड की जगहों का चिन्हीकरण करने, जीपीएस सर्वे आदि व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से अपनी बात रखी।
बैठक में उद्योग संघो के पदाधिकारियों द्वारा हमीरगढ़ हवाई पट्टी के विकास, टैक्सटाईल पार्क, उद्योगों के विकास संबंधी महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय रखी गई।
भीलवाड़ा शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकास के लिए पूर्व सभापति श्री विनोद अग्रवाल, पूर्व यूआईटी चेयरमैन श्री लक्ष्मीनारायण डाड, पर्यावरणविद् श्री बाबूलाल जाजू, ,    , सांसद प्रतिनिधि श्री राजकुमार आंचलिया, पूर्व सभापति  ओम नाराणीवाल  मधु जाजू, मंजू पोखरना पूर्व यूआईटी चेयरमैन श्री कैलाश व्यास एवं उद्योग संघों के पदाधिकारियों ने विभिन्न सुझाव दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्री उत्तम सिंह शेखावत, नगर विकास न्यास सचिव श्री अजय कुमार आर्य, नगर परिषद आयुक्त श्रीमती दुर्गा कुमारी सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना