दलित छात्र की मौत , विरोध में काले वस्त्र पहनकर निकाली रैली भीलवाड़ा सहित आधा दर्जन स्थानों पर दिए ज्ञापन

 

भीलवाड़ा( हलचल )जालौर के सुराणा ग्राम में शिक्षक की पिटाई से छात्र की मौत को लेकर भीलवाड़ा में मैं भी सियासत गरमा गई है. सोमवार को इस मुद्दे पर आसींद कस्बा बंद रहा जबकि आज मंगलवार को भीलवाड़ा सहित जिले के आधा दर्जन कस्बों में इस मामले को लेकर ज्ञापन दिया गया है . भीलवाड़ा मैं तो विरोध में काले कपड़े पहनकर जुलूस भी निकाला गया.

जालौर जिले के सुराणा ग्राम में इंद्र सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में तीसरी कक्षा के छात्र ने स्कूल में रखे मटके से पानी पी लिया था इस बात पर शिक्षक खेलचे ने उसकी जमकर पिटाई कर दी पिटाई से हालत बिगड़ने के बाद उसे अहमदाबाद ले जाया गया जहां 24 दिन के इलाज के उपरांत उसकी मौत हो गई इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

देश में दलितों पर आजादी के 75 साल बाद भी अत्याचार नहीं थम रहे हैं वही मुआवजे व अन्य मांगों को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन खड़ा हो गया है इसी के चलते आज भीलवाड़ा में संविधान बचाओ समिति तथा संघर्ष समिति के बैनर तले मोतीलाल सिंघानिया और पूर्ण डीडवानिया के नेतृत्व में स्टेशन चौराहे स्थित अंबेडकर सर्किल से एक रैली निकाली गई रैली में शामिल अधिकांश लोगों ने काले कपड़े पहने हुए थे और इसी रंग की काली पट्टी सिर पर बांधी हुई थी यह रैली सेशन कोर्ट चौराहा होती हुई कलेक्ट्री पहुंचे जहा जमकर नारेबाजी की गई ।अतिरिक्त कलेक्टर  को ज्ञापन देने से इंकार कर दिया गया बाद में जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया उधर इसी मांग को लेकर जहाजपुर करेड़ा रायपुर बदनोर और बिजोलिया में भी ज्ञापन दिए गए बिजोलिया मैं तो कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने भी इस संबंध में अलग से ज्ञापन दिया है

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा