राजेंद्र आत्महत्या प्रकरण- बॉर्डर के होटल से ब्याज माफिया डेविड गिरफ्तार

 भीलवाड़ा (हलचल)। न्यायिक विभाग की एक महिला कर्मचारी के पति राजेंद्र शर्मा को धमकाकर खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोपित ब्याज माफिया रवि उर्फ डेविड को आज गुलाबपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि यह आरोपित राजस्थान-मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित एक होटल में शरण लिये हुये था।  

पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू के निर्देश और गुलाबपुरा थाना प्रभारी गजराज चौधरी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपी रवि उर्फ डेविड को आज राजस्थान-मध्यप्रदेश सीमा पर स्थित होटल राज पैलेस से गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी चौधरी ने बीएचएन को बताया कि आरोपी डेविड के बारे में पुलिस को तकनिकी खोज और मुखबिर से  सूचना मिली। इस पर एएसआई संूडाराम और उमराव को निम्बाहेड़ा के निकट राज पैलेसे होटल भेजा । जहां  ठहरे रवि उर्फ  डेविड खटीक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे गुलाबपुरा के लिए लेकर निम्बाहेड़ा से रवाना हो गई है।  उल्लेखनीय है कि इस संबंध में कल ब्राह्मण समाज ने कलेक्ट्री पर प्रदर्शन भी किया था। 

यह था मामला
 अजमेर हाइवे स्थित कुमावत होटल में एक अगस्त को एक युवक ने गले में रस्से का फंदा डाला और पंखे से लटकर कर खुदकुशी कर ली। मरने से पहले युवक ने सुसाइड नोट लिखकर अपने परिचितों को भी भिजवा दिया। परिचितों के होटल पहुंचने पर खुदकुशी का पता चल पाया।   सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और होटल के बंद कमरे को खोला तो उसमें शंभुगढ़ थाना सर्किल के रामपुरा निवासी राजेंद्र 34 पुत्र औंकार लाल शर्मा रस्सी का फंदा गले में डालकर पंखे से लटका मिला था।   राजेंद्र ने सुसाइड से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसे उसने परिचितों को सोशल मीडिया के जरिये भिजवा दिया था। पुलिस का कहना था कि राजेंद्र ने रवि खटीक उर्फ डेविड  से पैसा उधार ले रखा था। इसके बदले उसने अपने व पत्नी के नाम के चेक दिये थे। इनमें से कुछ चेक रवि ने बैंक में  लगा दिये, जबकि कुछ चेक अब भी उसके पास थे। रवि परिवादी को पैसे मांग कर परेशान कर रहा था। पुलिस का कहना है कि राजेंद्र की पत्नी न्याय विभाग में कार्यरत है। उसके नाम का भी चेक रवि के पास था। पत्नी सरकारी कर्मचारी होने और उसके चेक  को लेकर वह डिप्रेशन में था। इसी के चलते उसने परेशान होकर यह कदम उठाया।   मृतक के बड़े भाई कृष्ण गोपाल ने ब्याज माफिया रवि व सुनीता के खिलाफ रिपोर्ट दी थी। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत