इमाम हुसैन की याद में खाद्य सामग्री का वितरण
भीलवाड़ा। B HN मुहर्रम के पाक महीने में हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में अमन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गरीब एव जरुरतमंद महिलाओ को राशन सामग्री का वितरण किया गया.हजरत इमाम हुसैन से हमे इंसानियत का पाठ सीखने को मिलता है.हज़रत इमाम हुसैन की शिक्षा हमे गरीबो,असहाय और पीड़ित लोगों की सहायता करना सीखाती है इस मौके पर अमन वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष हमीद रंगरेज सपना जाट , युवा नेता आबिद डायर , रिजवान अब्बासी , तौसीफ रंगरेज , आदि लोग मौजूद थे | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें