बांके बिहारी मंदिर में अचानक मची भगदड़ से दो श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

 


 

बांके बिहारी मंदिर में अचानक मची भगदड़ से  दो श्रद्धालुओं की मौत, कई घायलमथुरा: मथुरा-वृंदावन में स्थित ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में हादसे की खबर सामने आई है। बता दें कि जन्माष्टमी की मंगला आरती के दौरान मंदिर में भगदड़ मच गई। मची भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान मंदिर परिसर में काफी श्रद्धालू मौजूद थे। भीड़ के कारण लोगों की तबीयत बिगड़ी, जिसमें एक महिला और एक पुरुष श्रद्धालु की मृत्यु हो गई है और कई लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।बता दें कि मंगला आरती सुबह की सबसे पहली आरती होती है, जिसे 3-4बजे के आसपास किया जाता है। वहीं कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मथुरा जाकर भगवान कृष्ण की पूजा की थी, जिस वजह से भी काफी लोग मथुरा पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि करीब 50 लाख श्रद्धालु मथुरा में जन्माष्टमी मनाने पहुंचे थे जो इलाके की क्षमता के हिसाब से बड़ी संख्या है।

बता दें कि जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा-वृंदावन के सभी होटल-लॉज और आश्रम भर जाते है। साथ ही जन्माष्टमी मनाने के लिए लाखों लोगों की भीड़ मथुरा-वृंदावन पहुंचती है। भीड़ इतनी हो जाती है कि बहुत से लोगों को फुटपाथ पर  ही सोकर रात बितानी पड़ती है। हालांकि प्रशासन की ओर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाते है

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज