बांके बिहारी मंदिर में अचानक मची भगदड़ से दो श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

 


 

बांके बिहारी मंदिर में अचानक मची भगदड़ से  दो श्रद्धालुओं की मौत, कई घायलमथुरा: मथुरा-वृंदावन में स्थित ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में हादसे की खबर सामने आई है। बता दें कि जन्माष्टमी की मंगला आरती के दौरान मंदिर में भगदड़ मच गई। मची भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान मंदिर परिसर में काफी श्रद्धालू मौजूद थे। भीड़ के कारण लोगों की तबीयत बिगड़ी, जिसमें एक महिला और एक पुरुष श्रद्धालु की मृत्यु हो गई है और कई लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।बता दें कि मंगला आरती सुबह की सबसे पहली आरती होती है, जिसे 3-4बजे के आसपास किया जाता है। वहीं कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मथुरा जाकर भगवान कृष्ण की पूजा की थी, जिस वजह से भी काफी लोग मथुरा पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि करीब 50 लाख श्रद्धालु मथुरा में जन्माष्टमी मनाने पहुंचे थे जो इलाके की क्षमता के हिसाब से बड़ी संख्या है।

बता दें कि जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा-वृंदावन के सभी होटल-लॉज और आश्रम भर जाते है। साथ ही जन्माष्टमी मनाने के लिए लाखों लोगों की भीड़ मथुरा-वृंदावन पहुंचती है। भीड़ इतनी हो जाती है कि बहुत से लोगों को फुटपाथ पर  ही सोकर रात बितानी पड़ती है। हालांकि प्रशासन की ओर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाते है

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक