मिनी ट्रक व कार की भिडंत, आईटीबीपी जवान व पत्नी की मौत

 


सीकर.

शहर में आज एक मिनी ट्रक व कार की  भिडंत में कार सवार आईटीबीपी जवान व उसकी पत्नी की मौत हो गई। हादसा जयपुर- बीकानेर नेशनल हाईवे पर चंदपुरा के पास हुआ। जहां कार सवार गोकुलपुरा निवासी अशोक बढाढरा पत्नी अंकिता के साथ लक्ष्मणगढ़ स्थित ससुराल जा रहा था। तभी एक गाड़ी को ओवरटेक करते समय कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। जिसमें दोनों पति- पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस ने नजदीकी लोगों की मदद से एसके अस्पताल पहुंचाया। यहांं चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हेड कांस्टेबल राकेश ने बताया कि चंदपुरा में ग्रीन एवी होटल के पास हादसे की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो सीकर नम्बर के कार व ट्रक की भिड़त होना सामने आया। जिसमें कार सवार गंभीर घायलों को एसके अस्पताल भेजा गया। जहां दोनों को मृत घोषित करने पर उनके शव मोर्चरी में रखवाए गए।

badha.jpg

जानकारी के अनुसार मृतक अशोक आईडीबीपी का जवान था। जो अरुणाचल प्रदेश में तैनात था। करीब दो महीने पहले ही वह छुट्टी पर आया था। जो पूरी कर वह शाम को ही वापस लौटने वाला था। पर इससे पहले ही लक्ष्मणगढ़ के पास गांव में ससुराल जाते समय वह पत्नी सहित हादसे का शिकार हो गया।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज