गैर योजना क्षेत्र में भूखण्ड की कीमत से भी महंगा है नियमन, सैंकड़ों फाइलें अटकी
भीलवाड़ा (राजकुमार माली) । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश के गरीब तबके को मदद पहुंचाने और मकान और भूखण्ड का पट्टा बनाने में काफी रिहायतें दी गई लेकिन गैर योजना क्षेत्र के पट्टों बदली हुई योजना के कारण लोगों में रूझान नहीं है। इसके पीछे पट्टों की नियमन राशि काफी अधिक होना मुख्य कारण है। लोगों ने सरकार से इसमें पहले की तरह सरलीकरण की मांग की है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें