ब्वाय फ्रेंड के सामने लड़की के उतरवाए कपड़े रेप की आशंका, तीन युवक गिरफ्तार

 


हमीरपुर में कोतवाली क्षेत्र के सिटी फॉरेस्ट इलाके में एक प्रेमी जोड़े के साथ कुछ लड़कों ने बेहद शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया है। सिटी फॉरेस्ट इलाके एक प्रेमी जोडे को एकांत में देखकर कुछ लड़कों ने ब्वाय फ्रेंड के सामने ही युवती को पहले निर्वस्त्र किया और फिर उसे जमकर पीटा। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि, लड़की के साथ रेप हुआ है। इस दरिंदगी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। ऐसा बताया जा रहा है कि, इस घटना में करीब छह युवक शामिल रहे होंगे। मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए तीन युवकों को हिरासत में लिया है। 

जानकारी के अनुसार, शहर से लगी वन विभाग की जमीन में लोगों को पिकनिक मनाने के लिए वर्ष 1992 में सिटी फॉरेस्ट आबाद किया गया था। सिटी फॉरेस्ट वन विभाग की देखरेख में था। पर अब बजट के अभाव में वीरान हो गया। सुनसान जगह देखकर अक्सर प्रेमी युगल यहां आते हैं। आसपास इलाके के कई युवक इन प्रेमी युगल के साथ मारपीट कर धन उगाही करते हैं। इस मामले में कई बार पुलिस कार्रवाई भी कर चुकी है। इस घटना में शामिल युवती का अभी तक पता नहीं चल सका है।

 इस मामले में सीओ सदर रविप्रकाश सिंह का कहना है कि, यह घटना 16 अगस्त की है, जब सिटी फॉरेस्ट में एक युवक और एक युवती आपत्तिजनक स्थिति में थे। वहां कुछ ग्रामीण और तीन.चार युवक पहुंचे। और मारपीट कर रुपयों की मांग की। वायरल वीडियो मामले में तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। खौफनाक व शर्मनाक वीडियो के बाद छात्रा के साथ गैंगरेप की आशंका भी जताई जा रही है। अभी तक छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक